कानपुर नगर। चौबेपुर विकासखंड के अंतर्गत बेला रोड़ स्थित बाबा चौक पटेल नगर बादीपुरवा गांव में समाज सेवक जितेंद्र कटियार ,, बाबा ,, विगत कई दिनों से कड़ाके की सर्दी पड़ने के कारण अलाव जलाने की ब्यवस्था कर रहे है।
गांव में ग्रामीणों के लिये बाबा द्रारा अलाव की ब्यवस्था से राहत मिली है वही ग्रामीण बाबा की भूरि - भूरि प्रशंसा कर रहे है , जिंतेंद्र बाबा ने बताया कि जब तक कड़ाके की ढंड पड़ेगी तब तक मैं व्यक्तिगत अलाव की ब्यवस्था करता रहूंगा ।
0 टिप्पणियाँ