सपा नेता ने होर्डिंग्स लगाकर दिखाया अखिलेश योगी सरकार में फर्क
कानपुर दक्षिण को होर्डिंग्स से पाटा
दोनों सरकारो में महंगाई के अंतर को दर्शया
अखिलेश के मुकाबले योगी सरकार में बढ़ी मंहगाई पर साधा निशाना
योगी से अखिलेश सरकार को बताया बेहतर
कानपुर नगर। उत्तर प्रदेश 2022 के चुनाव का आगाज हो चुका है। सभी राजनीतिक दल कांग्रेस, भाजपा, सपा, बसपा ,ए आई एम आई एम सहित क्षेत्रीय दलों ने भी अपनी कमर कस ली है और अपने-अपने दावों और वादों के साथ जनता के बीच अपने समर्थन में वोट मांग रहे हैं।
वहीं विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवार भी अपने अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए अपने अपने तरीके से ना सिर्फ दल का टिकट बल्कि विधानसभा पहुंचने कि तैयारी में जुट गए है।
कानपुर में सपा द्वारा पूरे शहर में फर्क साफ है नाम की होल्डिंग लगवाई गई हैं जिसमें उत्तर प्रदेश की वर्तमान योगी सरकार और पूर्व में अखिलेश सरकार के किए गए कार्यों में अंतर दर्शाया कर जनता के बीच है।
सपा नेता विनय गुप्ता ने बताया होल्डिंग के माध्यम से सपा और भाजपा दोनों के कार्यों में जनता हित में कितना अंतर है यह बताने का प्रयास किया गया है।
सरसों का तेल, सिलेंडर, बिजली, पेट्रोल की बढ़ी कीमतों से महंगाई की मार के साथ महिला अपराध, बेरोजगारी और किसानों की बात की गई है।
0 टिप्पणियाँ