कानपुर नगर। गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने प्रातः कालीन जनसंपर्क की शुरुआत नहर कोठी चौराहा से शान्तीनगर, विवेकानन्द नगर से बढ़कऊ शर्मा के घर से होते हुये मंजू तिवारी के घर तक, राजीव अग्रवाल फैक्ट्री एरिया से कबीर नगर पप्पू पासवान के निवास तक जनसंपर्क किया।
विधायक ने बताया कि जनसंपर्क करने से लोगों के अंदर उत्साह का वर्धन हो रहा है। और लोग बढ़-चढ़कर अपना आशीर्वाद दे रहे हैं।
विधायक ने बताया कि माताएं बहने अपना अपार स्नेह एवं आशीर्वाद दे रही हैं। जगह जगह पर अपने प्रत्याशी का स्वागत कर टिकार्चन कर रही है। और बता रही हैं कि अबकी बार मोदी जी योगी जी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं। क्योंकि इस सरकार में जनता जितना ज्यादा लाभान्वित हुई है उतना किसी के भी कार्यकाल में लाभान्वित नहीं हो पाई है। आज बहन बेटियां सुरक्षित आसानी से घूम पा रही है। ये मोदी जी के सरकार में ही संभव है।
विधायक ने कहा कि जनता सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होकर अति उत्साहित है और आने वाले समय में अपना पूर्ण आशीर्वाद मोदी जी और योगी जी को देने जा रही है।
उक्त जनसंपर्क रैली में मुख्य रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी, चंद्रमणि चौबे, ललित पाल, आशीष तिवारी, बड़काऊ शर्मा, सोनू श्रीवास्तव, अक्षय, सौरभ, आदर्श कनौजिया एवम थाने जनता मौजूद रही।
0 टिप्पणियाँ