Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जहां लगे ड्यूटी उस बूथ की संवेदनशीलता जांच लें:अपर पुलिस आयुक्त आनंन्द कुलकर्णी


चुनाव ड्यूटी पर जा रही फ़ोर्स को अपर पुलिस आयुक्त ने किया ब्रीफ

चौथे चरण के लिये जनपद सीतापुर के लिये पुलिस फ़ोर्स हुआ रवाना

इंस्पेक्टर, एसआई, कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल भेजे गए


कानपुर नगर । मतदान के लिये जिस भी केंद्र पर आपकी ड्यूटी लगे आप वहां की स्थानीय पुलिस से केंद्र और आसपास की संवेदनशीलता अवश्य चेक कर लें। ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति के लिये पूर्व में ही तैयार रह सकें और उससे निपटा जा सके।


यह सुझाव अपर पुलिस आयुक्त आनंन्द कुलकर्णी ने दिए सीतापुर रवाना हो रही फ़ोर्स को ब्रीफ करते हुए दिये।  चौथे चरण के मतदान ड्यूटी के लिये कानपुर पुलिस कमिश्नरेट से 1806 पुलिसकर्मी 41 बसों में सकुशल, शांतिपूर्ण, स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु सीतापुर के लिए रवाना हुए। इनमें 206 निरीक्षक व उपनिरीक्षक श्रेणी के ,तथा 1600 मुख्य आरक्षी व आरक्षी श्रेणी के पुलिसकर्मी हैं ।



बाइट: अपर पुलिस आयुक्त आनंन्द कुलकर्णी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ