Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नशेबाज युवक ने छात्रा के विरोध करने पर सिर पर मारी बोतल छात्रा हालत गंभीर


बाजार से घर लौट रही छात्रा का नशेबाज युवक द्वारा की जा रही छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा महंगा

रिपोर्ट: सर्वेंद्र सिंह,रजत

कानपुर नगर।गोविंद नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी ए ब्लॉक में रहने वाले बिजनेसमैन विजय लालवानी की 21 वर्षीय बेटी बी.कॉम थर्ड ईयर की छात्रा है जो बीते दिन रविवार को रात तकरीबन 9:00 बजे बाजार से सामान लेकर घर वापस लौट रही थी जिस बीच एक नशेबाज युवक ने सुनसान रास्ते पर छात्रा को अकेला पाकर उसके साथ बदतमीजी कर छेड़छाड़ शुरू कर दी जिसका लड़की ने विरोध किया तो नशेबाज युवक ने लड़की के सर पर पी रहे दारू की बोतल मार दी जिस कारण लड़की का सर फट गया और लड़की बुरी तरह जख्मी व लहूलुहान हो गई

यह सब देख पड़ोस में खड़े लड़के मनोज ने लड़की के साथ हो रही छेड़छाड़ का विरोध किया तो नशेबाज युवक ने उस लड़के पर भी उसी टूटी बोतल की कांच से उस पर हमला कर दिया जिससे लड़का भी बुरी तरह जख्मी व लहूलुहान हो गया_ 

घटना के समय आस पड़ोस में बने घरो मे रह रहे लोग छात्रा व लड़के की आवाज सुनकर घर से बाहर आ गए और नशेबाज युवक को दौड़ा लिया जिससे नशेबाज युवक मौके से भाग निकला और इलाकाई लोगों ने दोनों घायलों को फौरन नजदीकी अस्पताल पहुंचा कर भर्ती कराया जहां छात्रा के सिर पर 11 टांके और लड़के के 4 टांके लगे सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर पूछताछ की व जल्द से जल्द नशेबाज युवक को पकड़कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ