कानपुर नगर। यूक्रेन में फसे भारतीयों को सकुशल निकालने के लिए सरकार ने "ऑपरेशन गंगा" की शुरूआत की है। ऐसे में कानपुर के कलेक्ट्रेट में बनाये गए यूक्रेन कंट्रोल रूम में परिजनों के लगातार फोन आ रहे है। फोन करने वाले परिजन अपने बच्चो को बचाने की गुहार लगा रहे है। ऐसे में मौजूद कर्मचारी उनकी परेशानी को समझकर शाशन को अवगत करा रहे है।
रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद तमाम भारतीय वंहा फस गए है। जिसमे कानपुर के तमाम ऐसे छात्र यूक्रेन में फसे है जो वंहा मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे।
कानपुर कंट्रोल रूम से परिजन लगातार संपर्क बनाए हुए है।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि, दो हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए है। जिसपर कानपुर ही नही लखनऊ से भी लगातार काल आ रहे है। अभी तक 32 छात्रों के के यूक्रेन में फसे होंने की एप्लिकेशन प्राप्त की जा चुकी है। जिन्हें एकत्रित कर शासन तक भेज दी गयी है। जिसके बाद उसे संबंधित एम्बेसी तक भेजा जाएगा। क्योंकि शासन और प्रशासन की प्राथमिकता यही है कि, छात्रों को शकुशल वापस लाया जाए।
बाईट---उदयवीर सिंह, पीड़ित परिजन
बाईट---पद्मिनी गुप्ता, पीड़ित परिजन
बाईट---नेहा शर्मा, जिलाधिकारी
0 टिप्पणियाँ