रिपोर्ट:सर्वेंद्र सिंह"रजत"
कानपुर नगर। यूपी चुनाव के तीसरे चरण 20 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए भाजपा स्टार प्रचारक पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री कानपुर पहुँची बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने अपने द्वारा किए गए मां गंगा के कार्यक्रमों और गाय गोबर गंगा के ऊपर कार्य करने को केंद्रित भाषण दिया।
प्रश्न कोरोना कल में गंगा के किनारे उफनाती लाशों और भाजपा के प्रमुख गीत जो राम को लाए हैं के प्रश्नों के उत्तर नहीं दिए।
हिजाब मामले पर बोलने से किया मना
पॉलिटिशियन और मीडिया से हिजाब मामले को न उठाने की अपील की।
हिजाब मामले में न्यायालय पर जताया विश्वास।
रामलला पर न्यायालय के फैसले का उदाहरण देते हुए कहा न्यायालय के आदेश को मानेगी जनता।
मुस्लिम बाहुल्य सीटो में प्रचार के सवाल पर बोली मुस्लिम भी देश के नागरिक
इस देश मे सारे लोग एक है,, राहुल गांधी की तरह नही बोलूंगी की देश मे दो देश है।
2014 का चुनाव विकास के मुद्दे पर हुआ पूर्व में विकास के नाम पर नही हुए चुनाव
स्टार प्रचार की लिस्ट में नाम न होने पर बोली बीजेपी से पूछिए मैं क्या बताऊँ,,
स्टार प्रचारक की लिस्ट में नाम न होने के सवाल पर उमाभारती बोली मैं सुपरस्टार हूँ।
वही कानपुर की छावनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रघुनंदन सिंह भदोरिया के बिगड़े बोल भाषण के दौरान बोले हमारी सरकार आने पर अपराधी और गुंडे जेल जाएंगे ठोके जाएंगे या नहीं तो उनसे निपटने के लिए *अन्य तरीके से.…. जाएंगे।
वहीं भाजपा के वरिष्ठ स्टार प्रचारक नेता गोविंद अवस्थी भाषण के दौरान भूले अपने प्रत्याशी का नाम रघुनंदन सिंह भदोरिया को आनंद सिंह भदोरिया बोलते हुए जिताने की अपील की
बाइट__उमा भारती (पूर्व केंद्रीय मंत्री)
0 टिप्पणियाँ