Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सन्तो ने किया जनता से आव्हान : भाजपा को करे मतदान


भाजपा के मतदान करने के समर्थन में अब साधू समाज अयोध्या व अन्य जिलों में कर रहे समर्थन।

 अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में वोट देने की अपील करते हुए सन्त समाज मतदाताओं को हिंदुत्ववादी प्रेरणा का आव्हान करते हुए देखा जा रहा है। जहाँ सन्तो की टोली ने भाजपा के पक्ष में प्रदर्शन करते हुए शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में घूम घूम कर भाजपा को वोट देने की अपील कर रहे है।



जिसमे राम वल्लभा कुंज के अधिकारी श्री राजकुमार दास जी के नेतृत्व में संत समुदाय को साथ में लेकर बीजेपी के चुनाव में एक नई जान डाल कर भाजपा को चुनाव में जबरदस्त वापसी दिलाई संत समुदाय में लक्ष्मण किलाधीश मैथिली रामणशरण दास, नाका हनुमान गढ़ी फैजाबाद के महंत रामदास जी महाराज ,52 मंदिर के महंत , राम कचहरी के महंत शशिकांत दास , पत्थर मंदिर के महन्त मनीष दास ,

पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत कमलाकांत जी, डालिया मंदिर के श्री महंत गिरीश दास , हनुमत सदन के महंत अवध किशोर शरण , सीता रामनिवास के  महंत आचार्य भूषण दास जी,

राम वल्लभा कुंज के शिष्य,राजेंद्र शास्त्री,मयंक दास, शैलेंद्र शुक्ला अवधेश तिवारी,अनूप शुक्ला, बबलू मिश्रा, रामदास , मंगलदास, रामेश्वर दास जी एवं अयोध्या के सभी पूज्य संत महंत एवं जनता जनार्दन ने बढ़-चढ़कर भाजपा की सरकार पुनः स्थापित करने का आह्वान किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ