पूरी विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई
पूरे 5 साल जनता की हर समस्या के निस्तारण के लिए सड़कों पर संघर्ष किया
कानपुर नगर। समाजवादी पार्टी आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अमिताभ बाजपेई ने आज सिविल लाइंस कचहरी, हरबंस मोहाल, महेश्वरी मोहाल, रामदास मंदिर सहित इन क्षेत्रों में नौजवानों बड़े बुजुर्गों के साथ घर-घर जाकर व्यापक जनसंपर्क कर के आने वाली 20 फरवरी को साइकिल वाले खाने की बटन दबाकर भारी मतों से पुनः दुबारा विजय बनाने की जनता व व्यापारियों से अपील की।
रंजीत पुरवा सिविल लाइन पटकापुर सहित अन्य क्षेत्रों में क्षेत्रीय जनता व पार्टी के राष्ट्रीय प्रदेशिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों नगर संगठन के पदाधिकारियों वार्ड अध्यक्षों विधानसभा के पदाधिकारियों बूथ अध्यक्षों सेक्टर प्रभारियों के साथ कमरा बैठकें करके विकास कार्यों व उपलब्धियों के आधार पर जनता को सपा के पक्ष में मतदान करवाने की व्यापक रणनीति तय करके क्षेत्रवार सभी लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी
इस अवसर पर प्रत्याशी अमिताभ बाजपेई कहा कि बाबा आनंदेश्वर मंदिर परमट में ग्रेनाइट पत्थर लगवाए एवं सुंदरीकरण करवाया, डफरिन अस्पताल में नवजात शिशुओं का एन. आई. सी. यू. का निर्माण करवाया 13 पार्कों में झूले लगवाए एवं सभी पार्को को विकसित कराया पानी की टंकियों को गंगा बैराज जल आपूर्ति से जुड़वाया, सीवर की मुख्य लाइने डलवाई सभी मुख्य सड़के चमकाई 90% गलियां सुधारी गई उर्सला अस्पताल में डायलिसिस प्रारंभ करवाई बाजारों में यूरिनल पेशाब घर बनवाए के पीएम अस्पताल में पानी सीवर एवं वातानुकूलित आई.सी.यू. बनवाया, नाना राव पार्क व सिविल लाइंस पार्क में ओपन जिम का निर्माण नाना राव पार्क में अंतर्राष्ट्रीय तरणताल का निर्माण प्रारंभ करवाया, आदर्श व्यायामशाला का सुंदरीकरण एवं सुधार करवाया, धनकुट्टी अस्पताल का निर्माण शुरू करवाया केस्को की अंडर ग्राउंड लाइनों का काम सुचारू रूप से करवाया विधायक निधि एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से इलाज के लिए सहायता दिलवाई कोरोना काल में दवाए और इक्विलाइजर बफारा बटवाना, करोना काल में कच्चा, पक्का भोजन वितरण करवाना आदि कराए गए। विकास कार्य करवा कर जनता को राहत प्रदान की।
इस अवसर पर डॉ. निखिल गुप्ता, हरिओम पांडे, पूर्व पार्षद सुशील तिवारी, पार्षद अनुज गुप्ता पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू, पार्षद अमित मेहरोत्रा बबलू, नंदलाल जायसवाल, कृपाशंकर त्रिवेदी, पप्पन शर्मा, निशांत गुप्ता, अरुण यादव, अनूप हजारिया, अनिल गुप्ता गुड्डू, राहुल सोनकर, विक्की, महेश सिंह, वीरेंद्र त्रिपाठी, विकास गुप्ता, हसीन, रामू कुशवाहा, वीरेंद्र प्रजापति, अरुण अहिरवार, मन्नू रहमान, पार्षद मोहम्मद सारिया, हाजी जिया, सौरभ शुक्ला, ऐश्वर्य तिवारी, तरुण, सुभाष, गगनदीप सिंह, आदि लोग मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ