कानपुर नगर। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत आज कानपुर पहुँचे ।यहां सबसे पहले उन्होंने घण्टा घर पर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा में माल्यार्पण करने के बाद पत्रकारों से बात की उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार किसान विरोधी है जिसे देश से उखाड़ने के लिए हम लगातार उन प्रदेशो में जा रहे है।
जहां जहां चुनाव होने है।किसान आंदोलन से बीजेपी सरकार को लगातार घेरते आ रहे किसान नेता राकेस टिकट वही कहावत कर रहे है की ऊंट की चोरी नेहुरे नेहुरे ,कानपूर में आज तीसरे चरण के चुनाव के छै दिन पहले उन्होंने आज बीजेपी को चुनाव में सजा देने वाले पर्चे बाटे ।
योगेंद्र यादव के साथ प्रेस क्लब में पर्चा दिखाते हुए उन्होंने समर्थको से चुनाव में बीजेपी को किसान विरोधी बताते हुए सजा देने की अपील की इस पचे में उनकी तरफ से अपील की गई है की मेरी इज्जात तुम्हारे हाथ में है मै तुमसे कभी मिला नहीं लेकिन मेरी इज्जत आपके हाथ में है इस किसान विरोधी बीजेपी को चुनाव में सबक सिखाना है लेकिन हैरानी ये है चुनाव में बीजेपी को पूरी तरह सबक सिखाने के पर्चे बाटने वाले टिकट साहब से जब पूछा आप कहते है की हम किसी राजनैतिक पार्टी के सपोर्ट और विरोध में नहीं है हमारा किस दल से मतलब नहीं है तो बड़ी मासूमियत सफाई देने लगे हम कहा विरोध कर रहे हम अपने लोगो से सिर्फ किसान विरोधी को सजा देने की बात कर रहे है /
बाइट राकेश टिकट (किसान नेता)
बाईट योगेंद्र यादव (किसान नेता)
0 टिप्पणियाँ