कानपुर नगर। यूपी चुनाव के तीसरे चरण में 20 फरवरी को कानपुर में चुनाव है कानपुर की 10 सीटों में से सात में भाजपा दो में सपा तथा एक में कांग्रेस का विधायक है।
सभी राजनीतक दलों के स्टार प्रचारक अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए स्टार प्रचारक जनसभाएं एवं रोड शो कर रहे हैं इसी कड़ी में आज कानपुर में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी रोड शो कर रही हैं वही केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे बाबूपुरवा स्थित सेंट्रल पार्क जनसभा है।
जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि
जितनी सीटें दो चरणों में सीटें। आई थी उतनी ही इन चुनाव में दो चरणों में भी आयेंगी
अपने क्षेत्र कि समस्याओं को विधान सभा में मजबूती से उठाते है रघुनंदन भदौरिया
बुल्डोजर निरंतर चल रहा है जो भूमि खाली होगी उसपे गरीबों के लिए मकान बनेगा
हर जिले के हेडक्वार्टर पे एक मेडिकल कॉलेज बन रहा है
यूपी पहला प्रदेश जहां 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट बने हैं
जेवर एयरपोर्ट में देश विदेश के एयरोप्लेन की सर्विस भी होगा
हम आपको निराश नही होने देंगे
भारत का विभाजन हिंदू मुस्लिम के आधार पे होना दुर्भाग्य पूर्ण
2014 के घोषणा पत्र के एक एक वादे को पूरा किया
भारत बाउंड्री के अंदर भी मरता है और जरूरत पड़ने पे बाउंड्री के बाहर भी मारेगा
सपा को लिया आड़े हाथों लेते हुए कहा सामान्य वर्ग को भी 10 फीसदी आरक्षण का लाभ। दिव्यांग और वृद्धा वस्था पेंशन 1500प्रतिमाह मिलेगा
मध्यम और गरीब वर्ग के हर हाथो में आयुष्मान कार्ड होना चाहिए
समाजवादी साशन में यूपी के कट्टे बनते थे अब यहां भ्रह्मोस्त्र मिसाइल बनेगी राइफल बनेगी
2 2 गैस सिलेंडर होली दीवाली पे
60 वर्ष के ऊपर की महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी
0 टिप्पणियाँ