Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सीएसजेएम और लॉन्ड्री हट द्वारा चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान


कानपुर नगर । पूरे सूबे में मतदान को शत-प्रतिशत कराने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय एवं लॉन्ड्री हट द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उदघाटन विश्विद्यालय कुलपति  विनय पाठक जी द्वारा सेल्फी ले कर किया गया और उन्होंने छात्रों के साथ कानपुर निवासियों से भी अनिवार्य मतदान करने की अपील की ।

 


विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अनिल यादव ने अभियान में अपनी सहभागिता प्रदान की और इस अभियान को सफल बनाने के लिए यथा संभव प्रयास करने का वचन दिया। कार्यक्रम के समय विश्वविद्यालय से श्री प्रवीन भाई पटेल एवं श्री विवेक सचान जी भी उपस्थित रहे और इन्होंने इस अभियान को मतदाताओं के लिए एक उत्कृष्ट पहल बताया। लॉन्ड्री हट अपनी उत्कृष्ट स्वीडन आयातित मशीनों और पर्यावरण अनुकूल डिटरजेंट्स के साथ अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रतिबद्ध होने के कारण विश्वविद्यालय की अधिकृत लॉन्ड्री पार्टनर है जो कानपुर की महिला उद्यमी  कृतिका मित्तल द्वारा संचालित है। लॉन्ड्री हट द्वारा विश्वस्तरीय ड्राइक्लीनिंग सुविधाएं अत्यंत उचित मूल्यों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।

 लॉन्ड्री हट द्वारा मतदाताओं को ड्राई क्लीनिंग पर 50% छूट की घोषणा की गई है। उद्यमी ने बताया कि मतदान करें और फिर लॉन्ड्री हट के व्हाट्सएप नंबर 6390007007 पर सेल्फी उन्हें भेजें, जिसके बाद ग्राहक को ड्राइक्लीनिंग कराने पर 50 फ़ीसदी की छूट दी जाएगी। कार्यक्रम में लॉन्ड्री हट की तरफ से अभिषेक अवस्थी इत्यादि भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ