Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पत्नी ने प्रेमी के संग मिल की थी फर्नीचर व्यापारी की हत्या


कानपुर नगर। कानपुर में हुई फर्नीचर कारोबारी की ह्त्या के राज का पुलिस ने 72 घंटे में पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।ह्त्या की वारदात के पीछे पति पत्नी और वो की कहानी निकलकर सामने आई है।पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की ह्त्या की थी।



चकेरी थाना क्षेत्र के सजारी गांव के रहने वाले सर्वेश की शादी सोनम के साथ हुई थी। शादी के कुछ साल बाद सोनम के संबंध अपनी बुआ के दामाद कमलेश यादव से हो गए। जिसके बाद कमलेश अक्सर सर्वेश के घर आने लगा और दोनों एक साथ शराब पीने लगे थे। सर्वेश को जब दोनों के बीच अवैध संबंधो की जानकारी हुई तो उसने विरोध करना शुरू किया। 

वारदात की रात कमलेश सर्वेश के घर आया तो उसने विरोध किया।जिसपर आवेश में आकर सोनम और कमलेश ने मिलकर सर्वेश का गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया।


वारदात को छुपाने के लिए दोनों ने मिलकर सर्वेश के शव को घर के पीछे बने खंडहर में फेंक दिया था। मामला संग्दिग्ध लगने पर पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली। तो वारदात वाले दिन कमलेश की लोकेशन घटनास्थल की मिली। जिसपर पुलिस ने कमलेश को पकड़कर जब पूंछताछ की तो सारा मामला साफ़ हो गया,,,पुलिस की पूछतांछ में दोनों ने ह्त्या की वारदात करना कबूल कर लिया| 



बाईट - प्रमोद कुमार,,डीसीपी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ