मुस्लिम समाज के ताजिया व अलम निकलने का भी है रूट
कानपुर नगर। चौबेपुर रेलवे अधिकारियों की मनमानी के चलते मालौ क्रासिंग बंद करने के फरमान की जब जानकारी हुयी तो क्षेत्र के सैकड़ो लोग विरोध करने लगे और चौबेपुर जी टी रोड़ मालव क्रासिंग के बगल में सैकड़ो लोग बैनर लगा कर आमरण अनशन पर बैठ गए और नारा लगाने लगे कि - "आमरण अनशन मजबूरी है - रास्ता बहुत जरूरी है" बताते चले कि मालौ क्रासिंग से करीब आधा सैकड़ा गाँवो के हजारो लोगो का प्रतिदिन आना जाना होता है यदि क्रासिंग बंद हो जाती है तो लाखों लोदो को कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ेगा , चौबेपुर कस्बा में कई स्कूल विद्यालय में हजारो बच्चे पढ़ाई के लिये आये है जिनको आने जाने की समस्या से जूझना पड़ेंगा , वही मुस्लिम समाज के सुन्नी वक्फ बोर्ड लखनऊ के कर्बला कमेटी के अध्यक्ष गुलजार कुरैशी , सेक्रेटरी अजमेरी अहमद ने बताया कि वर्षो पहले से अलम , ताजिया इसी मालौ क्रासिंग से होकर करबला को जाती है और मुस्लिम धर्म के अनुसार ताजियों व अलम का रूट बदला नही जा सकता है ऐसी मान्यता है ।
वरिष्ठ भाजपा नेता राजा रंजीत सिंह चौबेपुर प्रधान अरविंद कुमार यादव उर्फ कल्लू यादव,,छोटे चौरसिया ग्राम प्रधान मालौं,सुरेश चंद्र शुक्ला , श्रवण दीक्षित,ज्ञान नाथ दीक्षित,नवीन चन्द्र गुप्ता उर्फ अज्जू गुप्ता,जय प्रकाश दीक्षित,सर्वेश राजपूत,सुधांशु दीक्षित,विनय चतुर्वेदी,एडवोकेट शिव प्रताप सिंह भदौरिया, मनोज कुमार अग्निहोत्री,गुलजार कुरैसी,बाबू खां, महमूद खां, निशांत शुक्ला उर्फ उत्तम,नवनीत तिवारी,नीरज चौरसिया,सुल्तान अहमद,उत्कर्ष अग्निहोत्री,गुड्डू चौरसिया,मेवा लाल कठेरिया,पंकज कठेरिया,आदि लोग मौजूद रहे है
0 टिप्पणियाँ