-पुलिस ने किया ऐतिहासिक रंग के ठेला मार्ग का निरीक्षण*
-पुलिस लाइन में हुई बैठक में किया फोर्स को ब्रीफ
कानपुर नगर । गंगा मेला पर जब रंगों का ठेला निकलेगा तो संभव है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों की वर्दी पर भी रंग पड़ जाय, लेकिन इससे नाराज नहीं होना और न विरोध करना है। रंग तो धूल जाएगा लेकिन आप अपने कर्तव्य मार्ग पर मुस्तैदी का ऐसा उदाहरण पेश करें कि हर कोई कमिश्नरेट पुलिस की व्यवस्था को सराहे।
यह निर्देश पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने पुलिस लाइन में आयोजित बैठक में दिये। हटिया के रज्जन बाबू पार्क से आज बुधवार 23 मार्च को गंगा मेला के दिन निकलने वाले ऐतिहासिक रंग का ठेला मार्ग पूरी तरह तैयार है। मंगलवार को स्वयं पुलिस आयुक्त व अन्य अधिकारियों ने पूरे मार्ग का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया। बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार, सभी राजपत्रित अधिकारी, ड्यूटी पर तैनात फोर्स व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
23 को सुबह 9 बजे निकलने वाले रंगों के ठेले के मार्ग की व्यवस्था देखने को सोमवार को भी पुलिस अधिकारियों ने होली मेला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया था।
यह रहेगा रूट
यह रंगों का ठेला हटिया रज्जन बाबू पार्क से शुरू होकर हटिया सूत बाजार, जनरलगंज बजाजा, मनीराम बगिया, मेस्टन रोड, चौक सर्राफा कोतवाली चौराहा, संगम लाल मंदिर, कमला टावर, फीलखाना, बिराहना रोड, नयागंज चौराहा, काहूकोठी, सिरकी मोहाल, लाठी मोहाल में आकर समाप्त होगा।
0 टिप्पणियाँ