रिपोर्ट: अरुण चौरसिया
आगामी आने वाले त्यौहारो को मद्देनजर चौबेपुर पुलिस शांति ब्यवस्था बनाये रखने के लिये गांव - गांव ग्रामीणों के साथ कर रही मीटिंग
डी जे / साउंड बॉक्स मालिको को बिना अनुमति के लगाने व बजाने पर लगायी रोक
कानपुर नगर। चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है और आने वाले होली के त्यौहार व शब ए बारात का त्यौहार एक ही दिन होने के कारण चौबेपुर पुलिस अधिक सक्रिय व शक्त नजर आ रही है , चौबेपुर थानाध्यक्ष कृष्ण मोहन राय ने बताया कि होली का त्यौहार रंगों का त्यौहार है होली का त्यौहार शान्तिपूर्वक हो इसलिए क्षेत्र विकरू , अमिलिहा , कस्बा चौबेपुर , पचोर , मोहम्मदपुर आदि गावो में सम्भ्रांत ग्रामीणों के साथ मीटिंग कर किसी भी तरह का बवाल न हो इसके लिये सचेत किया और किसी भी तरह की घटना होने पर थाना पुलिस को सूचना करने को कहा , लेकिन होली के त्यौहार में अधिकांश हुड़दंगी शराब पीकर बवाल करने वालो पर ब्रीथ एनालाइनर से जांच कराकर शराबियों के विरुद्र कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेंगी तथा बिना परमीशन डी जे साउंड बजाने पर शक्त कार्यवाही की जायेगी , शराब पीकर गाड़ी चालाने वालो तथा शराब पीकर बाइक चलाने वालों या तीन सवारी बैठाकर बाइक चलाने व बिना हेलमेट अथवा तेजगति से गाड़ी चलाने पर बाइक को मौके पर ही सीज करने की कार्यवाही करने के उपरांत आरोपी पर पच्चीस हजार रुपये का जुर्माना व 2 साल की कैद की सजा भी हो सकती है ,
वही होली के दिन ही शब ए बारात होने के कारण थाना पुलिस ने सुअर पालकों को शक्त हिदायत दी गयी है कि शब ए बारात के त्यौहार वाले दिन सुअरों को बाड़ो में ही रक्खे , खुला छोड़ने पर सुअर पालकों के विरुद्र कठोर कार्यवाही की जाएंगी , थाना पुलिस ने थाना मोबाइल व अन्य चार गाड़ियों में लाउडस्पीकर लगवाकर थाना क्षेत्र की जनता में प्रचार प्रसार व जागरूक किया जा रहा है कि शराब पीकर वाहन न चलाये तथा आगामी त्यौहारो को शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल मनाये ।
0 टिप्पणियाँ