रिपोर्ट:-अरुण चौरसिया
कानपुर नगर। चौबेपुर थाना क्षेत्र में स्थित हनुमान जी के मंदिर में वार्षिकोत्सव चल रहा है जिसमे प्रतिदिन भागवत कथा कार्यक्रम हो रहा है। सोमवार को हनुमानजी का सिंदूर वंदन ,संकीर्तन के साथ ही प्रसाद वितरण होने के बाद जय श्रीराम व जय हनुमान के उदघोष से मंदिर प्रांगण भक्तिमय हो गया।
मंगलवार को दोपहर बाद कस्बा स्थित मंदिर से प्रभु श्रीराम सीता लक्ष्मण , भोले शंकर पार्वती , एवं हनमान जी की झांकियां मंदिर से बन्दीमाता तिराहा से होते हुए कस्बे के अंदर भ्रमण किया जिसमें क्षेत्र के हजारो भक्त उदघोष के साथ भ्रमण में शामिल रहे है।
इस पावन अवसर पर हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी , विनोद त्रिपाठी ,महामंत्री प्रमोद त्रिपाठी , राजू त्रिपाठी ,ओमनारायण गुप्ता , सुशील तिवारी , अतुल मामा , विजय त्रिवेदी - बब्लू भैया , अज्जू गुप्ता , राधेश्याम चौरसिया आदि भक्तगण मौजूद रहे है ।
0 टिप्पणियाँ