प्राथमिक विद्यालय बेहरा डाबर में प्रधानाध्यापक स्वतंत्र तिवारी के नेतृत्व में स्कूल चलो रैली का आयोजन किया गया सैकड़ों की संख्या में बच्चे हाथ में डंडा,दफ्ती लेकर नारे के साथ गांव में घर घर घूमकर स्कूल चलो स्कूल चलो खूब पढ़ा खूब बढ़ो,आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरूर जायेंगे,पापा में मन जा वो स्कूल में अब नाम लिख वावो स्कूल चलो स्कूल चलो के नारे के साथ घूमते रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत खंड विकास अधिकारी शकील अहमद अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर किया,अध्यक्षता प्राथमिक विद्यालय बभनौली कला की प्रधानाध्यापिका श्री मति शशि किरण ने किया और संचालन प्राथमिक विद्यालय बेहरा डाबर के प्रधानाध्यापक स्वतंत्र तिवारी ने किया बच्चो से नारे सुनीता देवी सहायक अध्यापिका ने लगवाए,बच्चो को सही दिशा में ले जाने का कार्य सतेंद्र यादव,चंद्रशेखर गुप्ता,राघवेंद्र पाल,रजनीश तिवारी सभी सहायक अध्यापक ने किया इस मौके पर ग्राम प्रधान अमीन अंसारी,ओमप्रकाश तिवारी,विजयलक्ष्मी तिवारी,सरोज यादव तथा 200 बच्चे उपस्थित थे ग्रामीण बच्चो के मारे सुनकर घरों से निकल कर उनका उत्साह वर्धन कर थे।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक ने ग्रामीणों से अपने बच्चो का नामांकन कराने तथा रोज स्कूल भेजने की अपील की जिस पर गांव वालो ने प्रधानाध्यापक का सहयोग करने की बात कही प्रधानाध्यापक स्वतंत् तिवारी ने कहा तुम मुझे अपना बच्चा दो हम तुम्हे अधिकारी बनाकर देंगे ,नारे लगाते बच्चे स्कूल पहुंचे जहा विद्यालय परिवार द्वारा विशिष्ठ भोजन की व्यवस्था थी जिसे पाकर बच्चे खुश थे
0 टिप्पणियाँ