कानपुर/घाटमपुर-विगत वर्सो की भांति इस वर्ष भी चैत्र के नवरात्रि में चतुर्थ दिवस पर माँ भद्रकाली स्थित माँ भद्रकाली माता मन्दिर में दीपदान कर चतुर्थ शक्तिपीठ माँ कुष्मांडा माता प्रांगण पर दीपदान का कार्यक्रम माँ के भक्तों द्वारा सफलता पूर्वक संम्पन हुआ।
इस कार्यक्रम में भक्तों ने बढ़चढ़कर के हिस्सा लिया और माँ के भक्तों द्वारा प्रसाद वितरण भी किया गया ,प्रमुख रूप से चंद्रिका प्रसाद मिश्रा, ,धर्मप्रचारक-कृष्णा पँडित,अरुण तिवारी, श्यामू मिश्रा, रावेंद्र मिश्रा, सत्यम द्विवेदी, त्रिपाठी स्टूडियो इत्यादि भक्त प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।।
0 टिप्पणियाँ