-अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती व ईद पर्व को लेकर हुई चर्चा
-पुलिस लाइन में आयोजित हुई समन्वय बैठक
-धर्मगुरु, मौलवी व आयोजक हुए बैठक में शामिल
-समन्वय बैठक में सभी विभागों के अधिकारी रहे शामिल
कानपुर नगर । आगामी पर्व अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती, अलविदा जुमा और ईद को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये
पुलिस लाइन में बुधवार को समन्वय बैठक की गयी। बैठक में शामिल अलग-अलग धर्मो के प्रतिनिधियों ने सभी पर्व आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ मनाने का वादा किया तो पुलिस अधिकारियों ने भी सुरक्षा व शांतिपूर्ण माहौल देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
बुधवार को पुलिस लाइन में पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना की अद्यक्षता में हुई बैठक में जिलाधिकारी नेहा शर्मा, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी के साथ ही बैठक में ज़िला प्रशासन, विद्युत विभाग, नगर निगम, जलकल विभाग, स्वास्थ्य सेवा, सिविल डिफेंस तथा अग्निशमन सेवा आदि के सभी वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। साथ ही बैठक में उपस्थित सभी धर्मगुरुओं, मौलवियों व आयोजकों के साथ समन्वय बैठक कर तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी।
बैठक के प्रमुख बिंदु
-सभी त्योहार पूर्व से चली आ रही परंपरा के अनुसार मनाएं जायंगे
-त्योहारों पर कोई नई गतिविधि य परम्परा शुरू करने की अनुमति नहीं होगी
-त्योहारों के लिए कंट्रोल रूम बनाया जाएगा जहाँ सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
-आवारा पशुओं की धरपकड़ के लिये पशु पालकों को नोटिस दिया जायेगा।
-जो भी किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाएगा उस पर कठोर कार्रवाई की जायगी।
-किसी भी भ्रामक सूचना पर भरोसा न करें और न उसे आगे बढ़ाएं।
-सोसल मीडिया पर पोस्ट होने वाले प्रत्येक संदेश पर पैनी नजर रखी जायेगी।
-धर्मस्थलों पर माइक आदि के सम्बंध में जो कोर्ट के आदेश है उसका पालन करना होगा।
-किसी भी जगह किसी नए माइक व साउंड को लगाने की अनुमति नहीं दी जायगी।
पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर में शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज की तैयारियों को लेकर पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना व जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बड़ी ईदगाह थाना बजरिया का निरीक्षण किया व आवश्यक निर्देश दिए, इस दौरान JCP/DCP(West)/ADM City व अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ