रिपोर्ट: रोहित निगम
नेताओ की गलत बयानबाजी से रोष , अखिलेश , ओवैसी और गहलोत का पुतला फूंक कर जताया आक्रोश
कानपुर नगर। ज्ञानवापी मस्जिद मामले में लगातार हो रही बयानबाजी के खिलाफ हिंदूवादी संगठन के लोग सड़कों पर उतर आए हैं । इसी कड़ी में आज कानपुर में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव , असदुद्दीन ओवैसी और अशोक गहलोत का पुतला फूंका ।
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी के बीच पुतले को आग के हवाले किया।बड़े चौराहे में हुए हिंदूवादी संग़ठन के कार्यलार्ता एकत्र हुए । भारत माता प्रतोम स्थल बड़े चौराहे पर एक सभा हुई जिसमें कहा गया कि कुछ पार्टियों कर नेता गलत बयानबाजी कर हिंदू समाज की भावनाओं खेलने का काम कर रहे है जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । कहा गया कि मुगल शासन काल में मंदिरों को तोड़कर उसके ऊपर मस्जिदों का निर्माण किया गया था और सर्वे में धीरे-धीरे करके सब सामने आ रहा है ।
बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि हम कानून का पूरा सम्मान करते हैं उसी के तहत हो रही कार्रवाई के समर्थन में है । कहा गया कि अगर इन नेताओ ने गलत बयानबाजी बंद न की तो अगला प्रदर्शन इनके घरों के बाहर होगा ।
प्रकाश शर्मा ( पूर्व राष्ट्रीय संयोजक बजरंग दल )
0 टिप्पणियाँ