Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चमनगंज में फायरिंग करने वाला दूसरा अभियुक्त दबोचा


 -मार्च माह में फायरिंग करके फैलाई थी दहशत

-डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ती ने लगाई थीं विशेष टीमें

-अभियुक्त पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था

-एक अभियुक्त को पुलिस पहले भेज चुकी है जेल



कानपुर नगर।
 थाना चमनगंज क्षेत्र में फायरिंग करके दहशत फैलाने वाले एक और अभियुक्त को पुलिस ने दबोच लिया। 27 मार्च को हुई घटना के खुलासे के लिए डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति ने अपनी स्पेशल टीमें लगाई थीं।दबोचे गए 25000 रु के इनामी अभियुक्त पर पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।


 मु0अ0स0 27/2022 धारा 195/211/182/307/120बी/34 भादवि में वांछित अभियुक्त की पहचान अनस उर्फ अन्नू पिस्टल पुत्र निशात अली निवासी 4/9 फहीमाबाद थाना चमनगंज के रूप में हुई। 

रविवार देर रात चन्द्रिका देवी मन्दिर हलीम कालेज मोड़ से गिरफ्तार किया गए अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ