Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जुमे की नमाज को लेकर शांति और सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था

 


-जुमे की नवाज और बंदी की अफवाहों के लिये पुलिस ने किया इंतजाम

-किसी ने किया खुराफात तो पुलिस उसी भाषा में देगी सभी को जवाब

-पुलिस आयुक्त ने मीटिंग कर दिये सभी अधीनस्थों को कड़े निर्देश

-किसी भी घटना को हल्के में न लें अधिकारियों को जरूर बताएं

-बेकनगंज ही नहीं बल्कि पूरे शहर को किले जैसा किया गया महफूज

-पुलिस, पीएसी, आरएएफ, क्यूआरटी की टीमों को किया गया एलर्ट


कानपुर नगर :
बीती 3 जून शुक्रवार को थाना बेकनगंज में हुई घटना को कमिश्नरेट पुलिस ने जैसे बुद्धि कौशल से शांत कराया वैसे ही यह शांति बनी रहे इसके लिये पुलिस ने एक बार फिर कमर कस ली है। गुरुवार को पुलिस लाइन में हुई बैठक में पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट रूप से सभी को मुस्तैद रहने के लिये निर्देशित किया है। पुलिस आयुक्त ने साफ-साफ कहा कि घटना की जांच के नाम पर किसी भी निर्दोश को न फंसाया जाए और न परेशान किया जाए, यदि किसी की भी शिकायत मिली तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस लाइन में कमिश्नरेट के सभी पुलिस अधिकारियों, थाना व चौकी प्रभारियों को संबोधित करते हुए पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने कहा हमारे पास पर्याप्त पुलिस बल है, उसका इस्तेमाल शांति व्यवस्था कायम करने के लिये बखूबी करें। इसके बाद भी यदि कोई असमाजिक तत्व खुराफात करने का प्रयास करता है तो उसको उसी की भाषा में जवाब देना है। किसी भी खुराफाती को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो। पुलिस आयुक्त ने कहा कि सभी थाना और चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र में पड़ने वाले धर्म स्थलों के प्रमुख लोगों और संभ्रात व्यक्तियों से जाकर मिलता रहे उनसे संपर्क में रहे। बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, सहायक पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी, सभी जोन के डीसीपी, सभी एसीपी, सभी थाना प्रभारी शामिल रहे।

यह रहेंगे सुरक्षा इंतजाम

-सभी उँची इमारतों पर रूफटाप ड्यूटी लगाई गई हैं

-सादे कपड़ो में जगह-जगह तैनात रहेगी पुलिस

-सिविल डिफेंस और पीस कमेटी के लोग भी रहेंगे तैनात

-बैटरी रिक्शा पर लाउड स्पीकर लगाकर होगा एनांउसमेंट

-पूरे शहर के प्रमुख स्थानों पर तैनार रहेगा पुलिस बल

-हर स्थिति से निपटने के लिये पर्याप्त पुलिस बल तैनात

-हर छोटी-छोटी घटना पर पुलिस रखेगी नजर

-सोशल मीडिया की हर पोस्ट की होगी मानीटरिंग

-किसी भी गलत और भ्रामक पोस्ट पर होगी कारवाई

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ