Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अनवरगंज-मंधना रेल खंड होगा एलिवेटेड , शहर वासियों को रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से मिली मुक्ति


कानपुर नगर।औद्योगिक नगर कानपुर के विकास में एक बड़ी बाधा बन चुकी पूर्वोत्तर रेलवे की अनवरगंज - मंधना रेल।खंड की वर्तमान 15 रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाला जाम तथा दो भागो में बट रहा शहर की समस्या का लगभग 20 वर्षो के बाद अब समाधान निश्चित हो गया।



पिछले अनेक वर्षों से सांसद गण देवेन्द्र सिंह भोले एवम सत्यदेव पचोरी अनवरत रूप  से साथ ही शहर के कई संगठन इस दिशा में रेल मंत्री से अनुरोध कर मांग करते आ रहे है। पिछले माह कानपुर की समीक्षा बैठक में आए कानपुर के प्रभारी मंत्री लोक निर्माण मंत्री जतिन प्रसाद को डॉक्टर राजशेखर आयुक्त ने  भी कानपुर के विकास की इस वाधा को गंभीरता से बताया जिस पर उन्होने इसे  शीर्ष प्रत्मिकता पर मुख्य सचिव से इस संबंध में अध्यक्ष रेलवे बोर्ड के साथ समन्वय करने को कहा।


जिस क्रम में दिनांक 12 मई को अपर मुख्य सचिव आवास एवम शहरी नियोजन ने संबंधित विभागों के साथ बैठक की और इस बैठक में कई विकल्पों पर चर्चा हुई और इसको अंतिम रूप देने के लिए शासन स्तर से एक कमेटी का गठन किया गया जिसमे महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे एवम पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा नामित अधिकारी, पुलिस उपायुक्त यातायात कानपुर, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग कानपुर, परियोजना निदेशक कानपुर मेट्रो नीरज श्रीवास्तव समन्वायक उच्च स्तरीय विकास समिति, महा प्रबंधक सेतु निगम, मुख्य अभियंता नगर निगम, अधीक्षण अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग कानपुर तथा परियोजना निर्देशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कन्नौज को सदस्य नामित करते हुए  इसका संयुक्त सर्वे करने के निर्देश दिए गए।



आज इस समिति ने  मंधना से अनवरगंज रेल ट्रैक का निरीक्षण किया।

 निरीक्षण की खास बात यह थी की जाम की समस्या के लिए निरीक्षण करने जा रही टीम एवम अधिकारियों के वाहन से जाम न होने पाए इसलिए आयुक्त कानपुर मंडल डॉक्टर राज शेखर के प्रयासों से कानपुर स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित ई बसों के बेड़े से एक बस में लगभग 30 सदस्यों ने जिसमे l सांसद गण देवेंद्र सिंह भोले,सत्यदेव पचोरी, पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी  निर्माण राजीव कुमार, पूर्वात्तर रेलवे  के इज्जत नगर डिवीजन से अपर मंडलीय रेल प्रबंधक विवेक गुप्ता, आयुक्त डॉक्टर राज शेखर, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण अरविंद सिंह, नीरज श्रीवास्तव, रेलवे ,लोक निर्माण विभाग ,नगर निगम एवम कानपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता ,सेतु निगम के महा प्रबंधक, अपर जिला अधिकारी भूमि अध्यप्ति  तथा कानपुर मेट्रो के अधिकारियों के अतिरिक्त के अन्य विभागों के अधिकारी भी उक्त ई बस में एक साथ बैठ कर विचार विमर्श करते हुए रेल खंड के निरीक्षण किया।



सबसे पहले मंधना रेलवे स्टेशन, कल्याणपुर रेलवे स्टेशन एवम अनवरगंज रेलवे स्टेशन पर विचार विमर्श करते हुए गहन समीक्षा की गई।

 मार्ग में प्रश्नगत 15 क्रॉसिंग जिस पर जाम की समस्या का समाधान होना है उसका प्रत्येक बिंदु पर निरीक्षण किया गया।



निरीक्षण के पश्चात माननीय सांसद गण, कानपुर के प्रभारी, मंत्री लोक निर्माण मंत्री श्री जतिन प्रसाद तथा मुख्य सचिव के द्वारा की गई अपेक्षाओं तथा कानपुर के इस बड़ी समस्या के समाधान के लिए निम्न बिंदुओं पर मत स्थिर हुआ और  कार्य योजना बनाई गई।

अपर मंडलीय रेल प्रबंधक विवेक गुप्ता ने बताया

1. इस परियोजना के लिए डीपीआर की कार्यवाही आरंभ करने के लिए 42.5 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है।

2. इस रेलवे ट्रैक के 15 मुख्य क्रॉसिंग पर बॉक्स नुमा एलिवेटेड किया जाएगा बाकी हर 2 क्रॉसिंग के बीच में पड़ने वाले ट्रैक को इंबैंकमेंट करके ऊंचा किया जाना  प्रस्तावित किया गया जिससे की लागत कम किया जा सके।

3. रेलवे पटरी के दोनो ओर रेल विभाग अपने अपने अभिलेखों के अनुसार भूमि चिन्हित करेगा और उस भूमि का अतिक्रमण हटाने के कार्यवाही की जाएगी बीच में 2 हाई टेंशन लाइन है जिसको भी आवश्यकतानुसार ऊंचा करने की या शिफ्ट करने की कार्ययोजना ट्रांसमिशन विभाग तत्काल बनाएगा।


 यह भी तय किया गया की अनवर गंज मंधना के बीच में सिर्फ एक स्टेशन रावतपुर या कल्याणपुर ही बनाया जाएगा। रेलवे स्टेशन पर पार्किंग के लिए भी स्थान चिन्हित किया जाएगा। 


3. प्रत्येक 15 क्रॉसिंग पर कम से कम 4 लेन सड़क का विकास करने के लिए लोक निर्माण विभाग कानपुर सर्वे करके वर्तमान सड़को की चौड़ाई और अतिक्रमण को देखते हुए अपनी कार्ययोजना  बनाएगा।


4. विभागीय समन्वय के किए अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय समिति बनाई गई है जिसमे रेलवे के उपमुख्य अभियंता, मुख्य अभियंता लोक निर्माण  मुख्य अभियंता नगर निगम, मुख्य अभियंता केडीए,  नीरज श्रीवास्तव समन्वयक उच्च स्तरीय विकास समिति, मेट्रो के अधिकारी तथा बिजली विभाग के अधिकारी होंगे यह समिति  दिनांक 9 जून को पुन: इस रेल खंड का निरीक्षण करेगी और अपेक्षित कार्यों को सुनिश्चित करते हुए सारी सूचनाएं एकत्रित करके अपनी रिपोर्ट देगी जिससे की सभी विभागों के द्वारा समस्त।कार्य सुनिशिचित कराए जा सके और  इसकी डीपीआर इसकी निर्धारित समय सीमा 3 माह में बन सके


डॉक्टर राज शेखर ने कहा की कानपुर के विकास में यह चेंज ओवर है जो आज प्रशासन शासन,  सांसद गणों एवम प्रभारी मंत्री की सयुक्त विकास भावना से संभव हो सका।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ