Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आकाशीय बिजली गिरने से किशोर समेत मवेशी की मौत


घाटमपुर के साढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से किशोर समेत मवेशी की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

कानपुर/घाटमपुर: साढ़ थाना क्षेत्र के बरईगढ़ गांव में मंगलवार शाम तेज हवा के साथ हुई बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से खेत मे बकरियां चरा रहें किशोर समेत बकरी की मौत हो गई। ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाने के साथ किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


साढ़ थाना क्षेत्र के बरईगढ़ गांव निवासी रामप्रताप का 10 वर्षीय बेटा मनीष बकरी लेकर गांव किनारें स्थित बस स्टॉप के पास खेतों में गया था। मंगलवार शाम अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई तो मनीष ने अपने कपड़ें उतारकर पॉलीथिन में भरकर जामुन के पेड़ के नीचे रखकर खड़ा हो गया। वही पेड़ के नीचे बकरी भी खड़ी हो गई। पास में ही गांव निवासी मोती लाल का बेटा रामपाल उर्फ मझीले भी खड़ा हो गया।


 तेज हवा के साथ बारिश हो रही थी, इसी बीच अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली जामुन के पेड़ पर आ गिरी जिससे जामुन के पेड़ की डाल बीच से फट गई। वही पेड़ के नीचे खड़े मनीष समेत बकरी की मौके पर ही मौत हो गई। वही पास खड़ा रामपाल उर्फ मझीले झुलस गया। जिसे परिजन निजी अस्पताल कानपुर ले गए है। ग्रामीणों ने परिजनों समेत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाने के साथ किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ