-सायबर सेल ने वापस कराए 60 हजार रुपए
-सायबर फ्राड ने 2 रुपये का पेमेंट करवाकर की ठगी
कानपुर नगर । बिजली बिल जमा न होने और कनेक्शन काटने का डर दिखाकर साइबर ठगों ने युवक से 60 हजार रुपये की ठगी कर ली। साइबर सेल में शिकायत पहुँची तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरी रकम वापस करा दी।
घटनाक्रम के अनुसार 13 जून को रौनक जैन निवासी किदवई नगर ने साइबर सेल को बताया कि उसके पास एक मैसेज आया की आपका बिजली का बिल बकाया है और आपका बिजली का कनेक्शन डिस्कनेक्ट कर दिया जायेगा इसीलिये दिये नम्बर पर 7001851603 अपने बिजली अधिकारी से सम्पर्क करने के लिये। बोला कॉल करने के बाद उसने मुझसे मेरी सारी जानकारी पूछकर व 2 रुपये का पेमेंट करने को कहा। जिसके बाद मेरे खाते से 60,000/- कट गए। आवेदक द्वारा बताया गया की मुझे ज्ञात हुआ कि मेरे साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है। आवेदक से प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर सायबर सेल आरक्षी वासुदेव द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई तथा संबंधित बैंक व फ्रीचार्ज, फोन पैसा को ईमेल कर फ्रॉड हुए पैसे आवेदक के खाते में 60,000 रुपये वापस कराए गए।
0 टिप्पणियाँ