अभिकथन समाचार-
थाना नारखी के अन्तर्गत बछगांव पर जलेसर-फ़िरोज़ाबाद सड़क मार्ग का निर्माण कार्य काफी दिनों से चल रहा है। सड़क निर्माण करने के दौरान यातायात पूरी तरह रुक जाता है जिससे फ़िरोज़ाबाद और जलेसर आने जाने वाले राहगीरो और वाहनों को घण्टो जाम का सामना करना पड़ता है।
सड़क निर्माण कार्य के लिए लायी गयी मिट्टी सड़क किनारे पड़ी हुई है जिससे जरा सी हवा चलने और वाहनों के उस मिट्टी के ऊपर से निकले जाने के कारण मिट्टी उड़कर वहाँ मौजूद दुकानों पर पहुचती है और दुकानदारो एवं उपस्थित ग्राहकों को प्रभावित करती है। उक्त मिट्टी को हटाने या जल्द ही निर्माण कार्य मे लगाने के बाबत जब ठेकेदार से स्थानीय दुकानदारो कहा तो कोई स्पष्ट जवाब नही मिला।
स्थानीय दुकानदारो और लोगो ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य मे घटिया किस्म की निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। सड़क निर्माण कार्य मे लगे व्यक्तियों को तो यहाँ तक नही मालूम कि किस पदार्थ की कितनी मात्रा किस अनुपात में मिलायी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ