कानपुर नगर/चौबेपुर - क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत चंलने वाली एंबुलेंस चालक और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन की सूझबूझ से गर्भवती महिला की सफल डिलीवरी हुई। अस्पताल जाते समय रास्ते में एंबुलेंस में आशा कार्यकर्ता की मदद से डिलीवरी कराई गई।
जानकारी के अनुसार चौबेपुर ब्लाक के चंद्रिका निवासिनी आशा बहू मंजू ने मोबाइल नंबर 102 पर चंद्रिका निवासिनी रत्ना सिंह पत्नी शिवम सिंह की आज प्रसव पीड़ा होने की सूचना एंबुलेंस को फोन करके दी ।।
कुछ ही देर में एंबुलेंस यूपी 32 ईजी 0631 घर पहुंच गई, और महिला को लेकर परिजन स्वास्थ्य केंद्र के लिए निकले। इसी बीच रास्ते मे महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी।एम्बुलेंस चालक कल्याण सिंह और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन शिवशंकर वर्मा ने आशा कार्यकर्ता की मदद से डिलीवरी कराई। उपरांत जच्चा बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौबेपुर में भर्ती कराया जहां जच्चा ,बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं , चौबेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक डॉक्टर यशवर्धन सिंह ने बताया जच्चा बच्चा को कुशल डॉक्टर की देखरेख में रखा गया है जहां दोनों लोग पूरी तरह से स्वस्थ है।।
0 टिप्पणियाँ