कानपुर नगर। कानपुर शहरवासियों को जल्दी एक बोट क्लब की सौगात मिलने जा रही है। 2010 बन रहे बोट क्लब का काम आज पूरा हो गया है। गंगा किनारे स्थित गंगा बैराज पर बने कानपुर वोट क्लब के लोगो का भव्य उद्घाटन जिला प्रशासन द्वारा किया गया।
आपको बता दें कि बोट क्लब का ट्रायल कार्यक्रम शनिवार को होगा। बोट क्लब शुरू होने से शहर वासियों को पिकनिक के लिए एक बेहतरीन जगह मिलेगी। जहाँ सभी लोग अपने परिवार के साथ पहुंच कर आनंद ले सकते हैं। लोगो उद्घाटन में मंडलायुक्त , जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, केडीए उपाध्यक्ष, सिंचाई विभाग और स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान गंगा में वोट क्लब रन का ट्रायल भी हुआ।
मंडलायुक्त डॉ राजशेखर ने बताया कि 2010 में वोट क्लब प्रोजेक्ट शुरू होकर 2017 तक बन के तैयार होना था। मगर कोरोना के चलते इसके निर्माण कार्य में ब्रेक लग गई। केडीए और सिंचाई विभाग द्वारा इसे तैयार कर दिया गया है। वाटर स्पोर्ट्स के लिए 42 वोट पहले ही आ चुकी थी। वाटर स्पोर्ट्स शुरू करने से पहले तीन से चार बार ट्रायल किया जाता है। कल हमारा पहला ट्रायल रन है। जिसके लिए लखनऊ, दिल्ली, हरिद्वार, प्रयागराज से टीम पहुंच गई है जो कल ट्रायल रन करेंगे। सभी ट्रायल रन पूरे होने के बाद
आधुनिक सुविधाओं से लैस इस बोट क्लब को शहर वसियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ