मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के गणेशपुर गांव में खेत को समतल कराए जाने के बाद खुदाई में किसानों को हथियारों का जखीरा मिला है। जिसे देखकर एएसआई ने हथियारों को कॉपर एज का बताया है, शोध पर दिया जोर।
मैनपुरी के खेत में मिले 4000 हजार साल पुराने हथियार मिले है।हथियारों को देखकर युद्ध में प्रयुक्त होने की कही जा रही बात। महाभारत के युद्ध में हथियारों के प्रयोग पर भी उठ रहे सवाल
0 टिप्पणियाँ