रिपोर्ट: अरुण चौरसिया
कानपुर नगर।चौबेपुर क्षेत्र के जी टी रोड़ स्थित लोहिया ग्रुप के थ्रेड्स इंडिया लिमिटेड फैक्ट्री में भट्ठाकोठी निवासी प्रेमचन्द्र गौतम उम्र 55 वर्ष पुत्र स्व. बजरंगी राजमिस्त्री का काम करते थे शुक्रवार दिनाँक 24/06/2022 को सुबह ड्यूटी पर गया था।
![]() |
मृतक प्रेमचंद गौतम |
सुबह करीब साढ़े नौ बजे फैक्ट्री के अंदर ही शौच के लिए गया था तभी पैर फिसलने से कैमिकल से भरे गहरे टैंक जा गिरा। जब काफी देर हो जाने के बाद प्रेमचन्द्र नही दिखायी दिए तो कर्मचारी टैंक ( नाले की तरफ ) देखने गये तो प्रेमचन्द्र अचेतावस्था में पड़ा था आनन फानन में कर्मचारियों ने बाहर निकाला और फैक्ट्री में ही मौजूद डॉक्टर ने मेडिकल परीक्षण कराया लेकिन तब तक मजदूर की मौत हो चुकी थी।
फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गये और मृतक के परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुचे परिजनों ने शव को टी आई एल फैक्ट्री गेट पर रखकर मुआवजा की मांगकर हंगामा करने लगे। जानकारी होने पर मौके पर थाना पुलिस पहुची और परिजनों को शान्त कराने का प्रयास किया लेकिन परिजन और सैकडो ग्रामीणों ने मुआवजा नौकरी और मृतक की पत्नी को पेंशन की मांग करते रहे करीब 6 घण्टे चले बवाल के बाद समझौता की स्थित बन पायी जिसमे प्रबन्ध तंत्र ने साढ़े छ लाख रुपये देने की बात पर समझौता हुआ।
जिसमें एक लाख रुपये नकद मृतक की पत्नी माया देवी को दिया शेष रकम एक सप्ताह में चेक देने की सहमति बनी । इस मौके पर थाना प्रभारी कृष्णमोहन राय , क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार व फैक्ट्री का प्रबंधतंत्र मौजूद था ।
बताते चले कि मृतक प्रेमचन्द्र गौतम की पत्नी माया देवी व दो पुत्र दीपू व सुमित उर्फ अमित है और दो पुत्रियां सोनी विवाहित व मुस्कान है , प्रेमचन्द गौतम राजमिस्त्री है और वह लोहिया ग्रुप के टी आई एल में काम करता था रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह फैक्ट्री ड्यूटी गया था मृतक प्रेमचन्द्र के पुत्र ने बताया कि करीब साढ़े नौ बजे फैक्ट्री से सूचना मिली कि पिता की मृत्यु हो गयी जब सभी लोग फैक्ट्री पहुचे तो पापा की लाश मिली , पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
0 टिप्पणियाँ