Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जुर्माने की राशि ना जमा कर पाने के कारण जेल में बंद 3 कैदियों को छुड़ाया गया-जिम्मी भाटिया


कानपुर नगर।  नानक वेलफेयर सोसायटी के द्वारा कानपुर जिला जेल में महिलाओ ,बच्चों और बीमार कैदियों को फल वितरण किया गया।

नानक वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन जिम्मी भाटिया ने बताया कि संस्था समय समय पर कानपुर शहर में समाज सेवा के कार्यों मे  कार्यरत रहती है। शहर में किसी भी प्रकार की आपदा आने पर, जरूरतमंदों की जरूरत पर ब्लड डोनेशन, कपड़ों और भोजन उपलब्ध कराने जैसे समाजसेवी कार्यों में संस्था के सभी सदस्य पूर्ण सेवा भाव के साथ तन मन धन से सेवा में लगे रहते हैं।


आपको बताते चलें कि कोरोना काल में भी समाजसेवी जिम्मी भाटिया द्वारा दिन रात जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया गया यही नहीं बाहर से आ रहे राहगीरों से लेकर पीड़ित मजबूर गरीबों और बीमार व्यक्तियों की तन मन धन से दिन-रात सेवा की।


नानक वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा इससे पहले भी जेल में कैदियों के लिए स्वास्थ्य कैंप, वृक्षारोपण आदि सेवा कार्य किए जा चुके हैं।

संस्था द्वारा जिला कारागार कानपुर में जेल अधीक्षक बीडी पांडे एवं जेलर संदीप सिंह के निर्देशानुसार फलों का वितरण जिला कारागार अस्पताल एवं महिला बैरक और जेल में बच्चों एवं बीमार बंदियों में किया गया एवं जेल अधीक्षक और जेलर के कहने पर 3 बंदियों को भी जो कुछ जुर्माने की राशि ना देने वजह से काफी समय से  बंद हैं उनकी जुर्माना राशि जमा कर उनको रिहा करवाया गया।कार्यक्रम में मुख्य रुप से मोहिंदर सिंह गिल, परमजीत सिंह पम्मे, महेश सोनीम,धुबन गुप्ता, आशीष मिश्रा उपस्थित रहे।

 एडवोकेट पिंटू रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ