रिपोर्ट: सर्वेंद्र सिंह
कानपुर नगर। साढ़ थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गाव के पास रविवार सुबह उस वक़्त हड़कंप मच गया,जब नहर में एक युवक का शव बहता हुआ दिखाई दिया,,,,मामले की जानकारी होने पर ग्रामीणों व राहगीरों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुची पुलिस ने मृतक के शव को बाहर निकालते हुए इस मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी,,,,,वही इस घटना के चलते पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है...
बताते चले कि दिनेश शर्मा कानपुर नगर थाना नौबस्ता के अंतर्गत खाड़ेपुर गाव का रहने वाला युवक है,,,,,जिसका मानसिक संतुलन बीते काफी समय से खराब चल रहा था,,,,परिजनों के अनुसार दिनेश बीते गुरुवार अपनी पत्नी व बच्चों के साथ अपने ससुराल बिधनू गया हुआ था,,,,,बीती शनिवार सुबह दिनेश ससुराल से निकालकर बिधनू थाना क्षेत्र स्थित नहर के पास चला गया,,,,जहां उसने नहर में अचानक छलांग लगा दी,,,, वही युवक को छलांग लगाता देख पास खड़े युवको ने इस मामले की जानकारी पुलिस व युवक के परिजनों को दी,,,,, सूचना पर पहुची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक को खोजने का काफी प्रयास किया,,,,लेकिन असफल रहे,,,,वही परिजनो ने बताया कि दिनेश इससे पहले भी दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका है,,,,वही शनिवार सुबह जब ग्रामीणों व राहगीरों ने साढ़ थाना के तिवारीपुर गाव के पास नदी में युवक का शव बहता हुआ देखा तो इस मामले की जानकारी पुलिस को दी,,,,सूचना पर पहुची पुलिस ने मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगो की मदद से मृतक युवक के शव को बाहर निकालते हुए युवक की शिनाख्त की,,,,पुलिस ने इस मामले की जानकारी म्रतक के परिजनों को देते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,,,, वही इस घटना के चलते पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है,,,फिलहाल पुलिस मामले की जांच करनेमे जुटी हुई है।
0 टिप्पणियाँ