ब्रेकिंग न्यूज
फ़िरोज़ाबाद/अभिकथन समाचार-
फिरोजाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत अली नगर केंजरा के नगला शाला में बीच रोड पर खड़ा पेड़ फिर बना मुसीबत। पहले भी इस पेड़ की वजह कई हादसे हो चुके हैं।
गांव में जाने के मुख्य रास्ते के बीच में ही एक नीम का पेड़ खड़ा हुआ है । जहाँ आज सुबह गांव के ही अशीष कुमार की ईंटो को लेकर एक ट्रैक्टर जा रहा था ट्रैक्टर पेड़ से टकराकर पलट गया।
गांव वालों ने बताया इसी रास्ते से होकर गांव के प्राथमिक विद्यालय के लिए भी रास्ता जाता है, जहाँ शिक्षकों को लेकर गाड़ी निकलती है ।कई बार तो वो शिक्षक की गाड़ी भी बाल बाल बची है ।
रिपोर्ट- फ़िरोज़ाबाद ब्यूरो
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
0 टिप्पणियाँ