Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आजादी के 75वें वर्ष मनाने जा रहे भारत में युवक को गुलामों से भी बदतर सजा


दबंगों की तालिबानी सजा का वीडियो हुआ वायरल

पुरानी रंजिश के चलते युवक की बेरहमी से पिटाई के बाद रस्सी से हाथ-पांव बांध युवक को खूटे से बांधा

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से हरकत में आई पुलिस

रिपोर्ट: रोहित निगम

 कानपुर देहात ।प्रदेश मैं कानून व्यवस्था को मेंटेन रखने और अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने का दम भरने वाली पुलिस अब अपराधियों के आगे बौनी साबित हो रही है लगातार जनपद में दबंगों का कहर बदस्तूर जारी है और आए दिन होने वाली घटनाएं पुलिस को मुंह चढ़ती आती हुई नजर आ रही है कानपुर देहात में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक शख्स को मारपीट कर रस्सी से ऐसे बांध दिया गया जैसे वह कोई बेलगाम जानवर है और रस्सी से बुरी तरह जकड़ा हुआ इस शख्स का शरीर कुछ दबंगों ने घर के बाहर जानवर के खूंटे से बांधकर बैठा दिया।



 गौर से देखिए l यह तस्वीर आपके दिल को विचलित कर सकती हैं आपने अक्सर घर के बाहर खूंटे से बने हुए जानवर तो तमाम देखे होंगे लेकिन कानपुर देहात में दबंगों ने एक ऐसी बर्बरता की कहानी लिख डाली जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे यह तस्वीर है कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के गुड़गांव गांव की जहां पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही दबंगों ने पहले तो एक युवक को घर में घुसकर मारा पीटा और फिर उसे खींचते हुए गांव के चौबारे पर ले गए और फिर पूरे गांव के सामने दे डाली उसे तालिबानी सजा बेरहमी से पिटाई के बाद जब युवक बदहवास हो गया तो उसके हाथ पांव को रस्सी से इस कदर जकड़ दिया गया कि मानो कोई बेलगाम जानवर छुट्टा घूम रहा हो और फिर रस्सी का दूसरा सिरा जानवर बांधने वाले उसपे में बांध दिया गया जिसमें गांव के जानवर बांधे जाते हैं तस्वीर और शरीर पर लगी कीचड़ को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस कदर पैलेस युवक को बेरहमी के साथ बर्बरता के साथ मारा पीटा गया घसीटा गया और फिर इसे दे डाली गई किसी तुगलकी फरमान की सजा की तरह एक ऐसी सजा जो इंसानियत को शर्मसार करती है।



अशपाल (क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद कानपुर देहात)


आपको बता दें की कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली रन्नो देवी के बेटे को गांव के ही लगभग एक दर्जन दबंगों ने पहले घर में घुसकर मारा बीटा और घसीटते हुए घर से गांव के चौबारे पर ले गए युवक लगातार इन दबंगों का विरोध करता रहा लेकिन गांव के ही रहने वाले सत्यम शर्मा रमाकांत गोरेलाल सुरेन शर्मा शिवम शर्मा संतोष शर्मा रजत शर्मा यह सब मिलकर इस युवक के घर में गए इस को मारा पीटा और फिर खींचते हुए घर के बाहर ले गए जिस वक्त यह दबंग इस युवक को घसीट रहे थे मार रहे थे उस वक्त किसी ने अपने मोबाइल पर यह वीडियो बना लिया यह वीडियो भले ही कुछ सेकंडो का हो लेकिन यह कुछ सेकेंड का वीडियो आपकी और पुलिस की नींद उड़ा देगा फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर देहात पुलिस हरकत में आ गई और मीडिया के हस्तक्षेप के बाद आनन-फानन में सड़क पर उतर पड़ी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश भी दे रही है फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से अभी सभी आरोपी बाहर हैं।

 लेकिन सवाल बड़ा है कि पुलिस की सख्ती और मुस्तैदी के बाद जनपद में कानून व्यवस्था की स्थिति पर यह वीडियो कई सवाल खड़े कर रहा है क्या पुलिस निरंकुश हो गई है या फिर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि पुलिस लकीरों पर डंडा पीठ दी नजर आ रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ