Hot Posts

6/recent/ticker-posts

महुआ मोइत्रा-लीना मणिमेकलई के बयान भाजपा युवा मोर्चा ने किया सद्बुद्धि यज्ञ


कानपुर नगर।भाजपा युवा मोर्चा कौशलपुरी मंडल इकाई के नेताओं ने  तृणमूल कांग्रेस सांसद मोहुआ मोइत्रा और कनाडा की फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई के खिलाफ हिंदुओं की भावनाओं को कथित तौर पर आहतकरने का आरोप लगाते हुए।

शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे भाजपा युवा मोर्चा कौशलपुरी मंडल के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष शिवांग मिश्रा की उपस्थिति और मंडल अध्यक्ष अंकित मिश्रा ऋतिक के नेतृत्व में।


 फिल्म निर्देशक लीना और टीएमसी सांसद  महुआ की सद्बुद्धि के लिए हवन और मां काली का पूजन काली मंदिर पी रोड हरसहाय स्कूल के पीछे  किया।

 मां भगवती से लीना और महुआ को सद्बुद्धि प्रदान करने की कामना की गई! हवन ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला जी के द्वारा किया गया कार्यक्रम में मंडल महामंत्री मांशु वैश्य, आर्यन तिवारी,अजय ,अमित चौधरी,विकास गोसवानी, आयुष, अलंकृत ,कार्तिक ,बिल्लू, संदीप, गोपाल मिश्रा, चौटाला, अमित बाजपेई, आदि लोग उपस्थित रहे!


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ