Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चाकू से घायल तड़पती महिला से दरोगा जी करते रहे पूछताछ, घायल पीड़िता मोपेड से गई अस्पताल


चाकू के हमले से लहूलुहान महिला से दरोगा नाम ,पता और बयान दर्ज करते रहे


हमलावर आरोपी जीप से और मोपेड से महिला पहुंची अस्पताल


दरोगा की इस हरकत वाली वायरल वीडियो से कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के सराहनीय कार्यों में फेरा पानी


पुलिस के इस अमानवीय चेहरे से हर तरफ हो रही किरकिरी 


रिपोर्ट: सर्वेंद्र सिंह "रजत"

कानपुर नगर। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस का एक अमानवीय चेहरा सामने आया है। जिसमें एक दरोगा चाकू से घायल हुई महिला को तड़पता छोड़कर अपनी कार्यवाही में लगा हुआ है, पीड़िता को अस्पताल पहुंचाने के बजाय दरोगा साहब नाम ,पता और बयान दर्ज करने में जुटे हुए है।सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल आने के बाद गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी में तैनात इस दरोगा की कार्यवाही से सभी नाराज दिखे। इसके बाद उस घायल महिला को एक मोपेड से अस्पताल भिजवा कर अपना पल्ला झाड़ दिया।वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी साउथ ने मामले का संज्ञान लिया है।


एक तरफा प्रेम में प्रेमी ने मारी महिला को चाकू

जानकारी देते हुए आपको बताते चलें कि रामबाग की रहने वाली ज्योति की शादी बीते 5 साल पहले विजय नामक युवक से हुई थी।लेकिन अधिकतर पति से लड़ाई झगड़े हुआ करते थे। विजय और ज्योति के एक लड़का भी था। दोनों पति पत्नी में अधिकतर किसी ना किसी बात को लेकर आपसी झगड़े हुआ करते थे। जिसके चलते ज्योति अपने पति और बच्चे को छोड़कर अलग किराए के मकान में रहने चली गयी। अपना घर चलाने के लिए ज्योति प्राइवेट कंपनी के गत्ता फैक्ट्री में नौकरी करने लगे इस दौरान उसी के साथ काम करने वाला एक लड़का अवधेश उसका दोस्त बन गया और समय बिताते बिताते दोनों में नज़दीकियां हो गई, वही जानकारी करने पर पता चला कि ज्योति का नया दोस्त अवधेश उसके घर का खर्च भी उठाने लगा। वही ज्योति के पड़ोस में रहने वाला एक युवक विकास वर्मा से भी ज्योति के नजदीकिया बढ़ गई और उसने धीरे-धीरे उसकी फैक्ट्री में काम करने वाले अवधेश से बात करना कम कर दिया। नौबत यहां तक आ गई कि उसने अवधेश का फोन उठाना भी बंद कर दिया। इसी गुस्से में अवधेश आज ज्योति के घर पहुंचा और ज्योति के ऊपर चाकू से हमला कर दिया, और उसके पेट पर कई बार चाकू से वार किए। वही आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े जिसके बाद अवधेश वहा से फरार हो गया।


कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के दरोगा अमानवीय चेहरा आया सामने

वही सूचना मिलने पर गोविंद नगर थाना क्षेत्र में तैनात दरोगा भी मौके पर पहुंचे वहीं उन्होंने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाने के बजाय उसका नाम पता और उसके साथ यह घटना कैसे घटित हुई सारे बयान दर्ज करने लगे उसके बाद किसी तरह दरोगा साहब को दया आई तो मोपेड में बैठा कर पीड़िता को किसी तरह अस्पताल भिजवाया।


सोशल मीडिया में किरकिरी के बाद एक्शन में आए जिम्मेदार

 सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी साउथ संजीव त्यागी ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है साथ ही उन्होंने कहा है कि लापरवाही करने वाले दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी......

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ