व्यूरो रिपोर्ट - नैमिष शुक्ल
सीतापुर जनपद के नैपालापुर में स्थित के दुर्गा माता मंदिर के प्रांगण में आजाद हिन्द भगत संगठन के द्वारा दूसरे दिन भी पौधारोपण अभियान को प्रारंभ रखते हुए पौधारोपण किया गया।संगठन के कार्यकर्ताओं ने दुर्गा माता मंदिर प्रांगण में पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण अभियान में स्थानीय लोगो से इस अभियान में जुड़ने की मांग की, पर्यावरण संरक्षण को लेकर संगठन के द्वारा पहले भी अभियान चलाकर लोगों से सहयोग की मांग तथा पर्यावरण संरक्षण करने में आगे आने को कहा गया है।
नैपालापुर के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगो ने संगठन के पर्यावरण बचाओ पेड़ लगाओ अभियान में को बढ़ चढ़ कर भाग लिया,फलदार तथा छायादार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में एक और कदम रखकर संगठन ने कार्यकर्ताओं और सदस्यों ने इस वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका संरक्षण कर वातावरण को बचाने के लिए मांग की।पौधो को बचाए रखने में सहयोग देने हेतु स्थानीय लोगो से भी संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपील की। इस अभियान में संगठन के संस्थापक अभिमन्य, जिला संयोजक सत्यम, जिला मीडिया प्रभारी शिवम, जिला संगठन विस्तारक शिवकुमार, गौरव,नगर उपाध्यक्ष आकाश, नगर मंत्री वरुण, ऋषभ, आशीष, नीरज, शिवांशु, अक्षय, संकल्प, मनीष, सर्वेश, सुरेश, सुमित, सूरज, सिद्धार्थ, दीपक, प्रतीक, प्रखर, आनंद, शिवराज, राजेश और मंदिर के पुजारी बाबा रामलाल आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ