एबीवीपी ने सीएसजेएम यूनिवर्सिटी
कुलपति का किया घेराव
कानपुर नगर। कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने अपनी मांगो को लेकर जमकर नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन किया. एबीवीपी छात्र छात्राओं ने सैकड़ो की संख्या में इकट्ठे होकर विश्वविद्यालय कुलपति मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए.
छात्र छात्राओं का आरोप है कि विश्वविद्यालय कुलपति ने मनमानी करते हुए विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस में वृद्धि कर दी और कई और भी अनियमितताओं पर कभी ध्यान नहीं दिया जाता है. मेस में गन्दगी और खाने की क्वालिटी भी अच्छी नहीं है.
छात्र छात्राओं का आरोप है कि इससे पहले भी कुलपति को ज्ञापन दिया गया था लेकिन इन मुद्दों पर कोई सुनवाई नहीं हुई. आज एबीवीपी ने वीसी का घेराव करके फीस वृद्धि वापस लेने की बात कही जाएगी अगर हमारी माँगे न मानी गईं तो एबीवीपी आगे वृहद आंदोलन करने को मजबूर होगा.
0 टिप्पणियाँ