फ़िरोज़ाबाद/नारखी/अभिकथन समाचार:- मामला थाना नारखी के ग्राम गढ़ी अफ़ो का है। ग्राम गढ़ी अफ़ो निवासी राहुल सिंह ने ग्राम से 500 मीटर दूर स्थित अपने खेत मे मिर्च की खेती की है। जिसमे वर्तमान में मिर्च भी लग रही है।
राहुल सिंह ने थानाध्यक्ष नारखी को दिए गए तहरीर में आरोप लगाया है कि उन्ही के गांव निवासी राम कुमार पुत्र सूरज पाल और उमेश पाल पुत्र राम कुमार ने उनकी मिर्च की फसल को नष्ट करने के उद्देश्य से अपनी मवेशियों को उनके मिर्च लगी खेत मे घुसा दिया जिससे मवेशियों ने उनकी काफी ज्यादा मिर्च की फसल को नष्ट कर दिया है।
राहुल सिंह ने थानाध्यक्ष को दिए गए प्रार्थना पत्र में उक्त लोगो के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही किये जानी की तहरीर दी है।
ब्यूरो फ़िरोज़ाबाद
0 टिप्पणियाँ