Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बछगांव में बन्दरो का भय

 बंदरो का आतंक

जनपद फ़िरोज़ाबाद के थाना नारखी ग्रामान्तर्गत ग्राम बछगांव में बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आये दिन राह चलते राहगीर इनका शिकार होते हैं अमूमन देखा जाता है कि दुकानदारों का सामान भी ले कर भाग जाते हैं।

  ताजा वाक्या बछगांव निवासी कक्षा 5 का छात्र शौर्य पुत्र महिपाल का है जिसे स्कूल से लौटते समय बन्दरो ने घेर लिया और घायल कर दिया। बन्दरो के इस तरह के डरावने माहौल से राहगीरों और दुकानदारों में काफी भय व्याप्त है। दुकानदारों और ग्रामीणों ने प्रशासन से इस और ध्यान देने की मांग की है।

 रिपोर्ट ब्यूरो फ़िरोज़ाबाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ