Hot Posts

6/recent/ticker-posts

 

फ़िरोज़ाबाद/नारखी/अभिकथन समाचार:- मामला थाना नारखी के ग्राम पंचायत कातिकी के ग्राम गढ़ी हटी का है जहाँ रास्ते मे हुए जलभराव की वजह से वहाँ रहने वाले ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल भराव कुछ इस तरह का है कि वहाँ से पैदल निकलना तो बहुत मुश्किल है। रास्ते मे हुए इस जल भराव की वजह से मच्छरों के प्रकोप भी बढ़ गया है और कई लोग तो मेलरिया जैसे बुखार से पीड़ित है और उनका इलाज चल रहा है। 

   इस तरह रास्ते मे हुए जल भराव के बाबत ग्रामीणों ने इकट्ठा हो कर कई बार तो ग्राम प्रधान से इसकी शिकायत की है। किंतु ग्रामीणो का कहना है कि प्रधान द्वारा बार बार धन न होने की बात कह कर टाल दिया जाता है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अन्य कई प्रशाशनिक अधिकारियों को भी की तो क्षेत्र के बीडीओ द्वारा आकर मौका मुआयना किया गया और उक्त समस्या को दूर करने के लिए मार्ग आरसीसी करने को कहा गया किन्तु आज तक कुछ नही हुआ सिर्फ कागजी कार्यवाही के अलावा।



 ग्रामीणों का कहना है कि इस जलभराव की समस्या का जल्द निदान नही हुआ तो समस्त ग्रामीण इकट्ठा हो कर जलेसर रोड पर ही धरना प्रदर्शन करेंगे।

 समस्या को प्रसासनिक अधिकरियों तक लिखित रूप में भी दिया गया है।

रिपोर्ट-ब्यूरो फ़िरोज़ाबाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ