Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बिसवां वन क्षेत्राधिकारी व वन माफियाओं की मिली भगत से धड़ल्ले जारी प्रतिबंधित आम शीशम नीम पेड़ो का अवैध कटान


व्यूरों रिपोर्ट - नैमिष शुक्ल 

सीतापुर जिले में मानपुर थाना क्षेत्र बुढ़नापुर गांव में प्रतिबंधित पेड़ों पर वनमाफिया नफीस का चला आरा 20 पेड़ों का परमिट और काटे गये 38 पेड़  18 पेड़ो का हुआ अवैध कटान, इसका खुलासा होते ही वन क्षेत्राधिकारी के इसारे पर फॉरेस्टर तिवारी ने मामले को दबाने में जुट गये वही अवैध कटान के सबूत को मिटाने के लिए वन माफिया का पेड़ो की जड़ो पर बुलडोजर चालू हो गया जिससे फॉरेस्टर तिवारी पेड़ों की संख्या कम कर सके अखिर इन लोगों पर प्रशासन कार्यवाही की हिम्मत जुटा क्यूँ नहीं पा रहा है ।

वही जिले के बिसवां वन क्षेत्राधिकारी की निष्क्रियता एवं लचर कार्यशैली से 18 प्रतिबंधित आम शीशाम नीम पेड़ो को काटकर वन माफिया उठा ले गये लेकिन वन विभाग न उन पेड़ो की लकड़ी बरामद कर सका न ही राजस्व वसूली यह एक वन विभाग पर बड़ा सवाल बना हुआ है.
जहाँ एक तरफ सूबे की सरकार पर्यावरण को लेकर करोड़ों पौधों का वृक्षारोपण करवा रही है वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में दबंग वन माफियाओं द्वारा वन क्षेत्राधिकारी की मिली भगत से हरे भरे पेड़ों पर आरा चलाया जा रहा है यदि इसी तरीके से हरे भरे पेड़ों पर आरा चलता रहा तो एक दिन इन पेड़ों से मिलने वाली ऑक्सीजन  विलुप्त हो जाएगी ऑक्सीजन की कमी से ही कोविड काल में लाखों लोगों की जान गई थी ।
ब्रजमोहन शुक्ल प्रभागीय निदेशक वनिकी प्रभाग सीतापुर का कहना है क्षेत्रीय वनाधिकारी बिसवां से जवाब लिखित रूप में माँगा गया है जवाब आ जाने पर विभागीय कार्यवाही होंगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ