Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मछरेहटा क्षेत्र में अवैध नर्सिंग होम का फैला मकड़जाल, कार्यवाही की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे सीएचसी अधीक्षक मछरेहटा

व्यूरों रिपोर्ट - नैमिष शुक्ल

सीतापुर जिले में सैकड़ो प्राइवेट हॉस्पिटलो, नर्सिंग होमो का मकड़जाल फैला हुआ है प्राइवेट हॉस्पिटलो, नर्सिंग होमो में बड़े बड़े डिग्री धारक डाक्टरों के नाम लिखा बोर्ड तो टंगा होता है


लेकिन इसमे डॉक्टर, न फार्मासिस्ट, न पैरामेडिकल टीम, न मानकयुक्त हॉस्पिटल, कुछ भी नहीं है केवल झोला छाप डॉक्टरो द्वारा मरीजों क़ी जेबो पर डाका डालने का अड्डा होता है.

आपको बता दे कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछरेहटा कस्बे में टेंपो स्टैंण्ड के निकट सीतापुर रोड पर मेदांता नर्सिंग होम चल रहा है जिसमें 04 मरीज मौजूद न डॉक्टर न पैरामेडिकल टीम न फार्मासिस्ट फ़िर भी ईलाज जारी, वहाँ मरीजो को यह भी मालूम नहीं किस डॉक्टर द्वारा क्या ईलाज किया जा रहा है.

ज़ब सीएचसी अधीक्षक डॉ कमलेश कुमार से बात की गईं तो उन्होंने कहा मुझे जानकारी है कार्यवाही की जायेगी यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है क्या अबैध नर्सिंग होम पर सीएचसी अधीक्षक की जानकारी होते हुए भी समय रहते कार्यवाही न करना बड़ी घटना को आमंत्रण देना मात्र है

जबकि जिले में लगातार झोल छाप डॉक्टरो की लापरवाही से मौतो का सिलसिला जारी है.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ