Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एचएल टाउनशिप दुर्गा पूजा दशहरा मेले में ऑर्गेनिक उत्पादों एवं बाल कलाकारों की प्रस्तुतियों ने मोहा सबका मन


कानपुर नगर। एच.ए.एल टाउनशिप में पहले दिन औपचारिक षष्ठी पूजन के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव की शुरुआत हुई। कम्युनिटी सेंटर की लाइब्रेरी में  हुए अनुष्ठान में जीएम  और अन्य अधिकारी गण यजमान हुए। पुरोहितों ने मंत्रोचार के साथ विधिवत पूजन संपन्न कराया। पूजन में जीएम पत्नी सहित मौजूद रहे। अन्य वरिष्ठ अधिकारियों में सीओपी एकनाथ बाघमारे, सीओपी अमित मई श्रीवास्तव समेत विभिन्न अधिकारियों ने देवी की पूजा अर्चना की। सप्तमी को महाप्रबंधक महोदय ने टाउनशिप में दुर्गापूजा दशहरा मेले का औपचारिक उद्घाटन किया। 

उद्घाटन के साथ ही नवोदित बाल कलाकारों नें मन को मोह लेने वाली प्रस्तुतियां दीं। मंच पर बाल कलाकारों के सिंगिंग और डांस पर्फ़ॉर्मेंस को मेले में मौजूद सभी लोगों ने एंज्वाय किया। इसके साथ ही एचएल टाउनशिप के निवासियों ने पूरे परिवार के साथ विभिन्न व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। दुर्गा पूजा दशहरे का मेला कोरोना के बाद पहली बार आयोजित किया जा रहा है। मेले में इस बार खास आकर्षण है ऑर्गेनिक बाजार। आर्गेनिक बाजार में मानसग्राम, गोवर्धन कम्पनी, ऑर्गेनिक शॉपी समेत स्थानीय किसान और उत्पादक समुदाय अपने प्रॉडक्ट्स के साथ शामिल हो रहे हैं। 

एचएल टाउनशिप के निवासियों को जैविक एवं प्राकृतिक प्रॉडक्ट्स कैंम्पस में ही उपलब्ध कराने का यह पहला प्रयास है। ऑर्गेनिक बाजार में घर के गमलों और गार्डेन के लिए वर्मी कम्पोस्ट भी मुहैया कराई जा रही है। नेचुरल और ऑर्गेनिक प्रॉडक्ट्स में जनरल ग्रॉसरी आटा दाल तेल चावल मसाले अचार सहित 200 से ज्यादा ऑर्गेनिक प्रॉडक्ट्स हैं। इनमें मोरिंगा तुलसी अश्वगंधा आंवला एलोवेरा के हर्बल और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स भी कैंपस में पहली बार मिल रहे हैं।

 एचएएल के निवासी परिवार सहित ऑर्गेनिक बाजार में शामिल हो रहे हैं साथ ही मनपसंद खरीदारी भी कर रहे हैं। ऑर्गेनिक उत्पादों से बने आम कटहल मिर्च करौंदा नींबू सहजन अदरक समेत अचारों  की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध करायी जा रही है। 

जागरुक उपभोक्ता विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक उत्पादों जैसे शहद, मोरिंगा, व्हीटग्रास, तुलसी समेत तमाम तरह के पाउडर, जूस और हेल्थ केयर प्रॉडक्ट्स भी प्राप्त कर सकते हैं। मेले में आर्गेनिक बाजार के साथ साथ फ़ास्ट फ़ूड के स्टॉल, एक्यूप्रेशर हेल्थकेयर, रियल एस्टेट और फाइनेंशियल एडवाइजरी कम्पनियां भी शामिल हुई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ