Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गजनवी फिल्म नवंबर में दर्शकों के बीच



(रिपोर्ट: विकास बाजपेई) 

फिल्म निर्माता सनोज मिश्रा इन दिनों "गजनवी" फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी कर चुके हैं, जो आगामी नवंबर तक सिनेमाघरों में दर्शकों को रोमांचित करने के साथ दिशा प्रदान करते हुए भावनाओं से भर दे देगी।

बतौर फिल्म निर्माता सनोज मिश्रा उम्दा और उत्कृष्ट निर्माता और लेखक होने के साथ सरलता और सहजता की उच्चतम पराकाष्ठा के धनी भी है।

 इससे पूर्व डायरेक्टर सनोज मिश्रा काशी टू कश्मीर से लेकर लफंगे नवाब व गांधीगिरी से लेकर राम की जन्मभूमि इत्यादि सुपरहिट फिल्मों से दर्शकों के मन में अहम जगह बना चुके हैं।और इस बार भी सनोज मिश्रा की फिल्म "गजनवी"दर्शकों की आशाओं पर खरी उतरने के लिए तत्पर है, जिसमें सभी अभिनेताओं व अभिनेत्रियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लेने का सफल सार्थक प्रयास लक्षित किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ