कानपुर शहर में पल-पल बदल रहे मौसम से मौसमी बीमारियों में इजाफा हो रहा है।
मच्छरो के आंतक से अस्पतालों में मरीज बढ़ने लगे हैं।
वायरल फीवर, डायरिया, डेगूं की वजह से लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।
बारिश के बाद खांसी, जुकाम, बुखार, गले में खराश, डायरिया, पेट दर्द के मरीज आ रहे हैं।
मौसमी बीमारी छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक को प्रभावित कर रही है।
डॉक्टरों द्वारा भी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
कानपुर नगर। जिला अस्पताल यूएचएम के निदेशक डॉ सुशील प्रकाश ने बताया कि संक्रमण की वजह से 25 परसेंट मरीज बढे है। लेकिन डेंगू के केवल दो मरीज ही भर्ती है ।
उनका कहना था, की इसमें बुखार जोड़ो में दर्द और शरीर पर चक्कते पड़ने लगते है। इसलिए इससे बचने के लिए पूरी आस्तीन के कपडे पहने,जलभराव न होने दे ,अगर कोई लक्षण मिलते है। तुरंत चिकित्सक से संपर्क कर इलाज करवाना चाहिए।
डॉ सुशील प्रकाश, निदेशक यूएचएम अस्पताल
0 टिप्पणियाँ