उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री एवं देवरिया के बरजह विधानसभा सीट के पूर्व विधायक ठाकुर प्रेम प्रकाश सिंह ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की माननीय नेता जी एक समाजवादी विचारधारा के नेता थे।
मै बहुत सौभाग्यशाली हूं की मुझे उनके साथ काम करने का अवसर मिला, मै उनको बहुत करीब से जानता हूं, मुलायम सिंह यादव एक अच्छे नेता होने के साथ-साथ एक अच्छे व्यक्तित्व के व्यक्ति थे, वे हमेशा पक्ष और विपक्ष दोनों का सम्मान करते थे।
नेता जी प्रदेश के किसानों व गरीबों के लिए हर संभव मदद करने के लिए खड़े रहते थे, आज देश की राजनीति में एक ऐसे नेता का निधन हुआ जिसकी कमी लोगों को हमेशा रहेगी दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
0 टिप्पणियाँ