Hot Posts

6/recent/ticker-posts

महिला द्वारा अपहृत युवक की गुत्थी सुलझाने में पुलिस असफल


कानपुर नगर। सात दिनों पहले अपहृत हुए युवक को ढूढने में कानपुर पुलिस नाकाम,परिवार का रो रो के बुरा हाल,किसी अनहोनी होने से परिवार आशंकित


आपको बताते चले की कोयला नगर निवासी अभिषेक सिंह को उसके मोहल्ले में रहनेअपहृत  वाली युवती पूनम 3 अक्टूबर को सुबह 5:00 बजे घर से बुलाकर ले गई।सुबह 6:30 बजे पुलिस द्वारा अभिषेक के परिजनों को सूचित किया गया कि आपके बेटा  गंगा नदी में कूद गया है।


पुलिस की सूचना पर आनन-फानन में परिजन जाजमऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा पुल पहुंचे जहां पर पुलिस ने गोताखोर और स्ट्रीमर की सहायता से अभिषेक को तलाशने की कोशिश की किंतु वह नहीं मिल सका। पुलिस ने बताया कि एक महिला ने गश्त कर रही पुलिस को सूचना दी थी कि उसका पति गंगा नदी में कूद गया है जबकि उक्त महिला युवक की पत्नी नहीं थी। परिजनों के संदेह पर पुलिस ने युवती से पूछताछ करते हुए उसके खिलाफ अपहरण का मुकदमा लिख दिया और आनन-फानन में युवती को जेल भेज दिया। वहीं परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि यदि उस युवती से कड़ाई से पूछताछ की जाती तो उसके भाई का पता चल सकता था ,क्योंकि पुलिस की पूछताछ के दौरान युवती ने कई बार अपने बयान बदले ,कभी कहा कि वह कूद गया है,कभी कह रही थी कि अगर मुझ को छोड़ दें तो मैं उसको सकुशल वापस ला सकती हूं।



युवती को आरोपित बनाते हुए युवक के परिजनों ने उसके खिलाफ अपहरण की तहरीर दी जिस पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा लिख कर उसको जेल भेज दिया अब परिजनों का आरोप है कि पुलिस युवती की रिमांड नहीं ले रही है और ना ही कोई तत्परता दिखा रही है।परिजनों की मांग है या तो युवक की लाश परिजनों को मिले या अगर वह सही सलामत है तो उसकी सकुशल बरामदगी हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ