डीजे डांस पर हुई हर्ष फायरिंग
आधा दर्जन लोग हुए घायल
कानपुर नगर। कानपुर कमिश्नरेट के घाटमपुर कोतवाली के बरनाव गाँव में डीजे पर डांस करने के दौरान एक युवक ने अवैध असलहा से हर्ष फायरिंग की जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वहीँ वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुल्हन के भाई को अपने साथ हिरासत में ले जाकर थाने में बैठा दिया।
दुल्हन के परिजन थाना चौकी के चक्कर लगाने को मजबूर हो गए जिससे बिना दुल्हन के ही बारात को वापस होना पड़ा, वहीँ पीड़ित परिजनों का आरोप है हर्ष फायरिंग करने वाला युवक को सत्ताधारी नेताओं का संरक्षण प्राप्त होने पर स्थानीय पुलिस उल्टा ही दुल्हन के परिजनों पर कार्यवाही कर दी वही जिससे दुल्हन की विदाई नहीं हो सकी जिससे बारातियों को दूल्हे के साथ बिना दुल्हन व दहेज के वापस लौटना पड़ा सोनी दुल्हन की भाभी
ननका दुल्हन के चाचा
0 टिप्पणियाँ